Saturday, April 6, 2019

जैसे हम जानते ही हैं, 2019 के चुनाव भी भारत को हमेशा के लिए बदल देने की क्षमता रखते हैं. पिछले पांच वर्षों में न केवल व्यक्तियों या समुदायों के बीच अप्रत्याशित घृणा और कट्‌टरता बढ़ी, बल्कि भारत के उदारवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र पर भी लगातार हमले हुए. इनमें वे मजबूत संस्थान भी शामिल हैं जो देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं. उन संस्थानों पर कड़े से कड़े प्रहार किए गए, बावजूद इसके वे अब तक बने हुए हैं क्योंकि उनकी नींव बहुत मजबूत थी. लेकिन अब अगला हमला नींव पर होगा, जिससे एक ‘न्यू इंडिया’ बनेगा, एक ऐसा भारत, जो इस समय के भारत के मौलिक स्वरूप से बिल्कुल अलग होगा.

अगले पांच साल भारत को हमेशा के लिए बदल सकते हैं

No comments: